लाइब्रेरी का नाम सुनते ही दिमाग में किताबें आती हैं पर किताबों से आप बात नहीं कर सकते किताबों से आप सवाल भी नहीं पूछ सकते इसलिए दिल्ली में एक अनोखी लाइब्रेरी शुरु हुई है जिसमें आपको ह्यूमन बुक्स मिलेंगी. यहाँ आप किसी इंसान को किराये पर लेकर उससे बात कर पाएंगे वो इंसान अपनी ज़िन्दगी से जुड़े किस्सों को आपको बताएगा और आपके सभी सवालों के जवाब देगा. यहाँ अलग अलग श्रेणियों में ह्यूमन बुक्स को रखा गया है जिनमें रैगिंग, ड्रग ऐब्युज़र, कैंसर सर्वाइवर आदि विषय प्रमुख हैं. आप अपनी रूचि और ज़रूरत के आधार पर ह्यूमन बुक चुन सकेंगे ह्यूमन लाइब्रेरी की शुरुआत साल 2000 में डेनमार्क में हुई थी. भारत में हैदराबाद, मुंबई, इंदौर और अब दिल्ली में ह्यूमन लाइब्रेरी खोली गयी है.