scorecardresearch
 
Advertisement

वो काला धंधा जिसकी आमदनी भारत की कुल जीडीपी का 20% है!

वो काला धंधा जिसकी आमदनी भारत की कुल जीडीपी का 20% है!

फराख अली गयेन की उम्र 22 साल है और कद महज़ पांच फुट से थोड़ा ज्यादा. वो पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चाय की दुकान के मालिक का बेटा है. इस जिले को देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में रखा गया था. लेकिन फराख़ अच्छा खासा कमा रहा था. इस उम्र में भी उसके खाते में 13 लाख रूपए जमा थे. लेकिन फराख़ अब पुलिस हिरासत में है. उसने कबूल किया है कि वे लड़कियों का अपहरण करके उन्हें बेचने का धंधा करता था.

Advertisement
Advertisement