आदमी चांद पर तो कब का पहुंच चुका है. चांद पर पानी भी खोज लिया गया है, फिर भी आपको लगता है कि चांद पर बस्ती बसाना महज ख्वाब है, तो आप सही नहीं हैं. चंदा मामा का घर अब बहुत दूर नहीं है. इसरो ने भविष्यवाणी की है कि 10 साल बाद चांद पर आबाद हो सकती है इंसानों की बस्ती.