शिकारी खुद बन गए शिकार. घटना नासिक के येवला इलाके की है जहां हिरण का शिकार करना शिकारियों को भारी पड़ गया. गांववालों ने शिकारियों को धरदबोचा और जमकर पिटाई कर दी. दरअसल गांववालों को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग हिरण का शिकार कर रहे हैं.