यूपी में मीटबंदी को कश्मीर में अलगावादी हथियार बना रहे हैं. अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने दिया है भड़काऊ बयान. यूपी में योगी राज का हवाला देकर गिलानी ने कहा कि यूपी में मीट तक खाने को नहीं मिल रहा है.गिलानी फिलहाल नज़रबंद है....लेकिन बडगाम में कल एक आतंकी के जनाजे में शामिल लोगों को गिलानी ने फोन के जरिये संबोधित किया...और भड़काऊ बयानबाजी की....गिलानी ने अयोध्या विवाद का हवाला भी दिया....गिलानी ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात भी की.