क्या लड़कीवालों को हमेशा इस डर में ही जीना होगा कि ससुराल में उनकी बिटिया कितने दिनों तक जी पाएगी. दहेज की आग में आज भी सुहागिनें जल रही हैं. मेरठ में ऐसा ही मामला आया है जिसमें पति पर एमबीए पत्नी को गोली से मारने के आरोप लगे हैं.