हैदराबाद सीरियल धमाकों से दहल उठा, जिसमें 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 119 लोग घायल हैं. धमाके हैदराबाद के दिलसुखनगर में दो थियेटर के पास हुए. एक धमाका कोणार्क थियेटर के पास फूड कोर्ट में हुआ. दूसरा ब्लास्ट वैंकटाद्री थियेटर के पास बस स्टॉप पर हुआ. दोनों धमाके 100 से 150 मीटर के भीतर हुए. घायलों में 4 की हालत गंभीर है. धमाकों के बाद हैदराबाद से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है.