scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद के 'हैवानों' का हिसाब कब?

हैदराबाद के 'हैवानों' का हिसाब कब?

हैदराबाद के पास साइबराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियर के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं.इधर, पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया. आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली. पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीडिता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया. देखें ये रिपोर्ट.

As the public anger grows over the rape and murder of a woman veterinarian near Hyderabad, a copy of the remand report filed by the Cyberabad police reveals the chilling details of the horrific incident. Also, Nationwide protest was seen over the incident. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement