हैदराबाद एनकाउंटर में साइबराबाद पुलिस ने कई खुलासे किए. साइरबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 27-28 नवंबर की रात को दिशा का गैंगरेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को जला दिया गया. हमने साइंटिफिक सबूत इकट्ठा किए और नारायणपेट से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों को रिमांड में लिया गया.पुलिस कमिश्नर वी सज्जनार ने कहा कि 10 पुलिसकर्मी आज आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने लाए थे. इस दौरान दो आरोपियों ने पुलिस से दो हथियार छीन लिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही पत्थर से भी हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई में चार आरोपी मारे गए.
The Cyberabad police have made several revelations regarding the encounter. The Police Commissioner VC Sajjanar in a media briefing recounts today's encounter. During the media briefing, VC Sajjanar told that the encounter took place between 5:45 am to 6:15 am today. Watch this video to listen to what else VC Sajjanar told the media.