जिस एनकाउंटर के लिए हैदराबाद के आम शहरियों ने पुलिस वालों पर फूल बरसाए थे, खाकी वर्दी वालों को कंधे पर उठाया था. उस एनकाउंटर की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का एलान किया.
The Supreme Court set up a three-member inquiry commission today to investigate the recent killing of four Telangana rape and murder suspects in what the police said was an encounter. The Supreme Court has said no other court or authority should investigate this case until further orders. Watch the video for more detailed information.