केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के विषयों को सांप्रदायिक विषय से जोड़ना गलत है. ऐसा दुस्साहस मैंने पहले नहीं देखा. स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में रेप को सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया. आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे. जिन लोगों ने रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया वो आज भाषण दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक सांसद (अधीर रंजन) ने तेलंगााना और उन्नाव की घटना का नाम लिया लेकिन मालदा भूल गए. कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीच स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्नाव और तेलंगाना में जो हुआ वो शर्मनाक है और दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Smriti Irani, Woman and Child Welfare Minister, without naming anyone, says a Member from West Bengal, has tried to politicise the rape cases of Hyderabad, Unnao but kept mum on the rape incident in Malda. Rape was used as a political weapon in West Bengal panchayat elections, she alleges.