scorecardresearch
 
Advertisement

दिशा के पिता बोले- मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी

दिशा के पिता बोले- मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी

हैदराबाद की महिला डॉक्टर (दिशा) के पिता ने भी इस एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. वहीं उनकी बहन ने भी कहा कि आज इंसाफ हुआ है. आज सुबह हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया. 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था.

The father of the 26-year-old veterinarian, whose gang-rape and murder on November 27 in Hyderabad triggered nationwide outrage, on Friday expressed gratitude towards the police and the state government, after the four accused were gunned down in an encounter while trying to escape from custody, early morning. peaking to news agency ANI, her father said, It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police and government for this. My daughter's soul must be at peace now.

Advertisement
Advertisement