हैदराबाद-वारंगल हाईवे में एक सनकी ने जेसीबी मशीन से 15 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला...दलील ये कि उसे सपने में शिव के दर्शन हो रहे थे....और शिव ने उसे यहां दर्शन देने की बात कही है....इसके बाद क्या था...पूरी हाईवे जाम हो गई और प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए.