फिल्म द्रोण के म्यूजिक रिलीज के मौक पर मुंबई में जया बच्चन ने कहा कि मैं यूपी की हूं और इस मौके पर हिंदी ही बोलूंगी. मैं इसके लिए महाराष्ट्र और मराठियों से क्षमा मांगती हूं. मंच पर मौजूद फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि फिल्म हिंदी में है और हमें यहां हिंदी ही बोलनी चाहिए.