आसाराम के खिलाफ एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है. केस भी दर्ज हो चुका है, लेकिन कानून के शिकंजे से अबतक दूर हैं आसाराम. हालांकि आरोपों के दबाव के बीच उन्होंने अपने भक्तों के सामने मामले पर सफाई पेश की है जिसका ऑडियो टेप आजतक के पास है.