scorecardresearch
 
Advertisement

जब अजय देवगन ने बताए उनकी ज‍िंदगी के दो सबसे खूबसूरत और यादगार पल

जब अजय देवगन ने बताए उनकी ज‍िंदगी के दो सबसे खूबसूरत और यादगार पल

एजेंडा आजतक पर आमंत्र‍ित स‍ितारों में एक रहे बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन. सेशन के दौरान मंच पर अजय देवगन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्क्रीन पर तो मेरा किरदार होता है. मैं मैथड एक्टर नहीं हूं. प्रैक्टिस नहीं करता. बस एक्शन के दौरान यही सोचता हूं कि कैरेक्टर क्या सोच रहा होगा. कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों में से जब एक सवाल आया क‍ि उनकी ज‍िंदगी का सबसे यादगार पल कौन सा है तो अजय देवगन ने एक नहीं बल्क‍ि दो मौकों को याद क‍िया. कौन से थे वह दो मौके, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

i am not method actor says ajay devgan

Advertisement
Advertisement