दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला तथा तीन अन्य की दस करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में जमानत याचिकाओं पर सीबीआई को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा है. पवन बंसल का कहना है कि अभी मामला कोर्ट में इसलिए वह कुछ नहीं कहना चाहते, बीजेपी जो कहती है कहती रहे, उसका काम है. आने वाले वक्त में फैसला हो जाएगा.