scorecardresearch
 
Advertisement

मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नए ट्वीट पर एक बार फिर से विवाद हो गया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, "मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए." ओवैसी का यह ट्वीट राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन का असल मालिक रामलला विराजमान को माना है. वहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन अलग से देने का फैसला भी दिया था. देखें वीडियो.

AIMIM president Asaduddin Owaisi once again expressed his dissent over supreme court decision on Ayodhya land dispute. In his latest tweet, Asaduddin Owaisi said I want my masjid back. On 9 November supreme court pronounced its judgment on Ayodhya land dispute. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement