'क्रिकेट का भगवान' भी अपने भक्तों के दबाव में था. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने माना है कि पचासवें टेस्ट शतक का उनसे ज्यादा उनके फैन्स को इंतजार था. लिहाजा उन पर जबरदस्त दबाव था. सचिन तेंदुलकर ने आजतक के स्पोर्ट्स एडीटर विक्रांत गुप्ता से खास बातचीत में ये खुलासा किया.