इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को आईएए ने एडिटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से नवाजा है. ये सम्मान उनके उस कुशल नेतृत्व को सलाम है, जिसमें इंडिया टुडे दुनिया की भरोसेमंद पत्रिकाओं में गिनी जाती है और न्यूज चैनल आजतक 14 साल से नंबर 1 बना हुआ है.
IAA Leadership Awards for Excellence 2015 Aroon Purie winning Editor of the year award