scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल की एंट्री, चीन को लगा डबल झटका, देखें क्यों

राफेल की एंट्री, चीन को लगा डबल झटका, देखें क्यों

चीन से बॉर्डर पर टकराव के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर है. दुनिया के सबसे ताकतवर विमानों में शामिल राफेल विमान वायुसेना को मिल रहा है. अब डिलिवरी बस होने ही वाली है. 5 राफेल विमानों ने आज फ्रांस से उड़ान भरी है. भारतीय वायुसेना के चुने हुए पायलट जिन्हें राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग मिली है वो इन विमानों को फ्रांस से उड़ाकर भारत ला रहे हैं. पांचो राफेल 29 जुलाई को अंबाला में लैंड करेंगे. जहां एक तरफ राफेल आने से भारत में खुशी है वहीं दूसरी तरफ चीन बहुत परेशान है. उसकी परेशानी दो वजहों से हैं पहली ये कि राफेल का हिंदुस्तान को मिलना उसे खटक रहा है वहीं दूसरी तरफ रूस की तरफ से उसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की नई खेप नहीं मिल रही है. यानि चीन के दुखी होने की दो वजहें हैं. देखें वीडियो.

The Indian Air Force is all set to receive the first batch of Rafale fighter jets that have taken to the skies from France for India. These game-changing jets are due to land at Ambala Air Force Station on Wednesday. They are game-changing because of their superior air power over the Chinese fighters.

Advertisement
Advertisement