scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, देखें कितना खतरनाक है तेजस

पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, देखें कितना खतरनाक है तेजस

एलएसी के साथ साथ एलओसी पर भी हिंदुस्तान चौकन्ना है. हौसला बढ़ाने वाली खबर ये है कि स्वदेशी तेजस को पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर दिया गया है, इससे दो फायदे होंगे. पाकिस्तान ने गड़बड़ की तो तेजस तैयार और अगर उसके दोस्त चीन ने चालबाजी शुरू की तो एलओसी के लिए रवाना होने में तेजस को पल भर भी नहीं लगेगा. साथ ही इससे आत्मनिर्भर अभियान को बुलंदियों पर पहुंचाने में भी मदद मिलेगा. तो अब दुश्मन के होश उड़ाने आ गया है तेजस का जोश.

Amid border tensions with China, the Indian Air (IAF) Force has deployed the indigenous LCA Tejas fighter aircraft on the western front along the Pakistan border. 'The LCA Tejas was deployed by the Indian Air Force on the Pakistan border to thwart any possible misadventure,' government sources told aajtak.

Advertisement
Advertisement