ये तेजस है. हिंदुस्तान की आन-बान और शान का देसी ब्रह्मास्त्र. अपनी श्रेणी का सबसे हल्का और सुपरसोनिक विमान. आवाज की रफ्तार से भी तेज उड़ान. अचूक निशाना. दुश्मन के बर्बादी की पूरी गारंटी. तेजस विमान हर बड़े ऑपरेशन में उतरने के लिए तैयार है. इसके निशाने पर पश्चिमी मोर्चा है. तेजस की निगरानी में गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के इलाके होंगे. 36 लड़ाकू विमान पाकिस्तान सीमा पर हमेशा के लिए तैयार हैं. देखें वीडियो.