अब चीन बार-बार आंख नहीं दिखाएगा, क्योंकि सरहद पर सेना का महागजराज गरजने लगा है. लद्दाख के दौलत बेग एयरबेस पर सुपर हरक्यूलिस उतरा तो चीनी सेना का कलेजा कांपने लगा है. सुपर हरक्यूलिस की गरज ही इतनी है कि बीजिंग में भी बवाल मच गया है. अब ड्रैगन डराने से पहले सौ बार सोचेगा.