फ्रांस से उड़ी राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज दोपहर अंबाला एयरबेस पर लैंड कर गई. राफेल के आने से हिंदुस्तान की वायुसेना को जिस मारक शक्ति की जरूरत थी, वो पूरी होने की शुरुआत हो गई है. हिंदुस्तान की सरजमीं पर राफेल के टचडाउन के साथ ही पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और देश के दुश्मनों को हिंदुस्तान की बढ़ती ताकत का पैगाम भी दे दिया. वहीं आजतक से खास बातचीत में रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य, रिटायर्ड स्कवाड्रन लीडर वार्लिन पंवार और रिटायर्ड स्कवाड्रन लीडर दिप्ती काला ने कहा कि हमारा टाइगर आ गया शिकार करने के लिए.