भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर और पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब 3 दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे. उनकी वतन वापसी के बाद लोगों ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया. हालांकि, वहां से विंग कमांडर को जांच के लिए दिल्ली के आर-आर अस्पताल ले जाया जाएगा. उन्हें शुक्रवार शाम को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था.
IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman has finally reached India. Aircraft carrying IAF wing Commander Abhinandan reaches Palam Airport of Delhi. After almost three days of wait, Abhinandan crossed the gates at the Attari Wagah border around 9:30 pm. Abhinandan was immediately whisked away by IAF officials for his medical examination.