छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक 18 साल के स्टूडेंट की खुदकुशी की खबर पढ़ने के बाद एक IAS ऑफिसर स्टू़डेंट्स को मोटिवेट करने के लिए खुद के बोर्ड परीक्षा के नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. साथ ही उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रेरणा देते हुए समझाया कि जीवन में कम नंबर या फेल हो जाने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती है. ये IAS ऑफिसर अवनीश कुमार शरण साल 2009 बैच के हैं. वर्तमान में कबीरधाम जिले, छत्तीसगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट हैं. स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के मकसद से IAS अधिकारी ने अपनी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं, कॉलेज के नंबर बताए. जिसमें उन्होंने कक्षा 10वीं में 44.5 प्रतिशत अंक, 12वीं की परीक्षा में 65 प्रतिशत और कॉलेज में 60.7 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.