सरबजीत मामले में आजतक के हाथ एक्सलूसिव जानकारी हाथ लगी है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने भारत सरकार को सरबजीत पर हमले की आशंका को लेकर नोट भेजा था. कसाब और अफजल की फांसी के बाद रॉ ने भारत सरकार को भेजे नोट में लिखा था कि पाकिस्तान की जेल में सरबजीत जैसे कैदी बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. सिर्फ रॉ ने ही नहीं बल्कि आईबी और पाक में भारतीय उच्चायोग ने भी आशंका जताई थी. भारत ने पाक को ये सारी जानकारी दी थी.