NRC को लेकर सरकार ने अभी तक कोई गाइडलाइंस तैयार नहीं की हैं. इसके बावजूद पूरे देश में एनआरसी को लेकर भ्रम की स्थिति है और कहा जा रहा है कि NRC में ऐसे दस्तावेज दिखाकर नागरिकता साबित करनी होगी, जिनको दिखाना हर भारतीय के लिए मुमकिन नहीं होगा. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है. असम में NRC में नागरिकता साबित करने के लिए जो डॉक्युमेंट्स वैध माने गए थे, वो हम आपके इस वीडियो में दिखाएंगे.
Central Government has not yet decided any guidelines for NRC. Everybody is still confused about the regulations of NRC. What kind of documents will be needed for NRC? We are here with the list of documents citizens were asked to show for NRC, what were those documents, watch in the video.