कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले बीरेंद्र सिंह राजनीति के 'ट्रेजडी किंग' समझे जाते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव पर आयोजित 'पंचायत आज तक' में उनसे पूछा गया कि वह सीएम बनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर लालसा नहीं हो तो राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं.
IF THERE IS NO LUST IT IS OF NO USE TO JOIN POLITICS SAID BIRENDER SINGH