भारतीय जनसंचार संस्थान में रविवार 16 फरवरी को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. 'कैंपस वाले राइटर्स' थीम पर आयोजित इस समारोह में संस्थान के कई पूर्व छात्र जो लेखक भी हैं को सम्मानित किया गया. इस दौरान कई जानेमाने पत्रकारों समेत आज तक के चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद और तेज के चैनल हेड संजय सिन्हा भी मौजूद थे.