पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल को दिल्ली में अंतिम विदाई दे दी गई. उनका पार्थिव शरीर पंचततंत्व में विलीन हो गया. स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल का अंतिम संस्कार हुआ. इससे पहले उनके आवास पर उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था. गुजराल साहब के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे समेत कई जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कल गुड़गांव के मेदांता मेडासिटी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.