scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है अवैध टेलिफोन एक्सचेंज स्कैम से जुड़ा पूरा किस्सा #KissaAajtak

क्या है अवैध टेलिफोन एक्सचेंज स्कैम से जुड़ा पूरा किस्सा #KissaAajtak

10 सितंबर 2007 को CBI एक रिपोर्ट दायर करती है. इस रिपोर्ट में कहा जाता है कि शुरूयाती जांच में एक सेंटर मिनिस्टर के घर में अवैध टेलिफोन एक्सचेंज होने का पता चला है जिसमें 323 हाई स्पीड टेलिफोन लाइंस होने की बात कही गई थी और सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि ये लाइंस BSNL चेन्नई के चीफ जनरल मैनेजर के नाम पर इश्यू की गईं थी यही नहीं इस एक्सचेंज को एक अलग लाइन के ज़रिए सेंटर मिनिस्टर के घर से उसके भाई के ऑफिस तक जोड़ा गया था जो उसके घर से कुछ ही दूरी पर था. ये कोई आम ऑफिस नहीं था ये एक टीवी नेटवर्क का ऑफिस था. चलिए जानते हैं कड़ी दर कड़ी ये पूरा किस्सा.

Advertisement
Advertisement