आज देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड हुई. देश के 333 युवा योद्धा भारतीय सेना का हिस्सा बने. कोरोना की चुनौती के बीच ये जाबांजा हर तरह से देश की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. इनका जोश देखकर आप यकीन कर सकते हैं कि देश के निगहबान मजबूत हैं और देश महफूज है. देखें ये वीडियो.