कल आजतक ने दिखाया था कैसे दिल्ली में खाकी भ्रष्टाचार का खेल खेल रही है. कैसे पैसों के सामने वर्दी बिक जाती है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन से पूरे देश में खलबली मच गई. जांच के आदेश दे दिए गए और ऐसा लगा जैसे जांच कराने की होड़ शुरु हो गई है. और इसी होड़ में खाकी के पीछे खादी का हाथ बता दिया गया.