छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ 76.28 प्रतिशत पोलिंग हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की इन्हीं नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर वोटिंग का आंकड़ा 75.53 तक पंहुचा था. इस लिहाज से मतदान में एक से डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इस बीच आजतक संवाददाता ने रायपुर के लोगों से बात की और जाना क्या हैं लोगों के मुद्दे, जिन्हें ध्यान में रखकर वे वोट डालेंगे?