इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी पिछले दिनों पाकिस्तान दौरे पर थे और उन्होंने पाकिस्तान की राजनीति को करीब से देखा. वहां से लौटने पर आज तक से बात करते हुए अरुण पुरी ने बताया कि इमरान खान की रैलियों में हर वर्ग के लोग थे और उनमें उत्साह भी जबरदस्त था, लेकिन इमरान खान के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. उन्होंने बताया कि इस बार इमरान गेम चेंजर की तरह उभर रहे हैं.