पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि कल से जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है. हमने पुलवामा के बाद जांच करने का वादा किया था. पाकिस्तान भी पिछले 10 साल से आतंकवाद से लड़ रहा है. हमने हिंदुस्तान से कहा था कि अगर कोई भी जांच चाहते हैं तो हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हक में नहीं है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो. मैंने कहा था कि आपको जवाब देना हमारी मजबूरी होगी. भारत ने कल सुबह एक्शन लिया, हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान में कितना नुकसान हुआ है. आज हमने एक्शन नहीं लिया, हम सिर्फ अपनी ताकत दिखाना चाहते थे. अगर आप हमारे देश में आ सकते हैं तो हम भी आप के देश में आ सकते हैं.
Pakistan Prime Minister Imran Khan said that, the situation between India and Pakistan is not good. We have promised an investigation after the Pulwama attack, even Pakistan is fighting against terrorism from past 10 years. We have told India that we are ready for the investigation. Yesterday, India took action against Pakistan. Today (Wednesday) we did not take any action against India, we wanted to show our strength. We just wanted to tell that, if you can come to our land then we can also come to yours.