पाकिस्तान में नवाज शरीफ से गद्दी छोडने की डेडलाइन आधे घंटे पहले खत्न हो चुकी है. इमरान खान ने धमकी दी थी कि अगर आज रात साढे आठ बजे उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो पीएम हाउस में घुस जाएंगे. दबाव के बीच इमरान खान और ताहिरूल कादरी से मिलने के लिए नवाज शरीफ को तैयार होना पड़ा.
Imran Khan Sets Deadline for Pakistan PM Sharif