भारत ने अमेरिकी विदेश उपमंत्री से बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि जब तक देवयानी मामले में बिना शर्त सभी आरोप वापस नहीं लिए जाते, भारत के रवैये में नरमी नहीं आएगी. भारत ने भारतीय मूल की अमेरिकी वकील प्रीत भरेरा को भी कड़ा जवाब दिया है.