देश की पहली बुलेट ट्रेन में मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले यात्री समुद्र के अंदर यात्रा करने का रोमांच अनुभव कर सकेंगे. मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलो मीटर लंबे रेल कॉरीडोर में समुद्र के अंदर करीब 21 किलोमीटर की सुरंग बनाई जाएगी. ठाणे के बाद विरार की ओर जाने पर यह कॉरीडोर समुद्र के अंदर बनी सुरंग से गुजरेगा. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपये है. परियोजना का करीब 81 फीसदी बजट जापान की ओर से उपलब्ध कराए गए कर्ज की रकम से पूरा किया जाएगा. बुलेट ट्रेन कॉरीडोर का निर्माण 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगा.