अलकायदा के आतंकियों ने एक बेहद खौफनाक वीडियो जारी किया है. हिंसा और बेरहमी की तीन तस्वीरें सामने आई है. कहीं बेजुबान जानवरों के साथ बेरहमी तो कहीं इंसानों के साथ बर्बरता बरतते आतंकी सामने आए. अल कायदा दे रहा है जंगल में आतंकियों को ट्रेनिंग.