साइबेरिया के इगार्का शहर में ऐसी ठंड से विमान के पहिए जाम हो गए. प्लेन में सवार 70 यात्री नीचे उतरे और विंग्स को पकड़कर विमान को धक्का दिया, और किसी तरह विमान को रनवे पर लाए. एक यात्री ने घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया.