पिछले 13 दिनों से जिस खौफ ने हमें गिरफ़्तार कर रखा था, जिस सच्चाई से हम नजरें नहीं मिलाना चाह रहे थे, वो सच्चाई सामने आ ही गई. वो खौफ खत्म हो गया. अब तो बस, इतना ही काफी है कि वो हमें माफ कर दे.