कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. अमरिंदर पटियाला और लंबी की सीटों पर ताल ठोकेंगे. अमरिंदर ने मीडिया से कहा कि पटियाला और लंबी दोनों ही सीटें मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. पटियाला मेरा गृहक्षेत्र है. लंबी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का चुनावी क्षेत्र है.अमरिंदर ने कहा कि दोनों ही सीटें (पटियाला और लंबी) महत्वपूर्ण है. यह (पटियाला) मेरा घर है. 1930 में लंबी पटियाला स्टेट का हिस्सा था. 1970-1980 में सांसद था. कांग्रेस के पूर्व सीएम ने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं बादल (प्रकाश सिंह बादल) को उनके घर में हराऊंगा.