मुंबई पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जो काले जादू का डर दिखाकर तीन नाबालिग लड़कियों से पिछले चार साल से बलात्कार कर रहा था. जावेद नाम के इस तांत्रिक ने इनमें से एक लड़की का तीन बार एबॉर्शन भी कराया. तीनों बहनें रिश्ते में बहन हैं और हैरानी की बात ये है कि काले जादू का शिकार हुआ परिवार खासा पैसे वाला है.