अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली की रेलयात्रा कर रहे शाहरुख खान दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं. शाहरुख सोमवार शाम मुंबई सेंट्रल रेलवे से अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ फिल्म के निर्माता निर्देशक राहुल ढोलकिया, रितेश सिधवानी और अभिनेत्री सनी लियोनी भी दिल्ली पहुंचे.इससे पहले सोमवार रात जब शाहरुख समेत फिल्म की पूरी टीम वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो फैंस का हुजूम बेकाबू हो गया जिस कारण वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए.