हाफिज़ सईद के मामले में काम आया भारत का दबाव, चौतफा घिरे पाकिस्तान ने ब्लैक लिस्ट किया संगठन जमात उद दावा. पाकिस्तानी गृहमंत्रालय ने जारी किए 72 ब्लैक लिस्ट संगठनों के नाम, जमात उद दावा के साथ सहयोगी संगठन फलाह ए इंसानियत भी शामिल, लश्कर और जैश का भी नाम. प्रतिबंधित संगठनों को चंदा देने पर लगी रोक, चंदा देनेवाले को जाना पड़ेगा दस साल के लिए जेल, लगेगा भारी जुर्माना, संपत्ति भी की जा सकती है जब्त. गृहमंत्रालय ने लोगों से प्रतिबंधित संगठनों के साथ दूरी बरतने की दी सलाह, इस्लामाबाद पुलिस ने राजधानी में FIF का बैनर लहराने वाले लोगों के खिलाफ 3 रिपोर्ट की दर्ज. पाक गृहमंत्रालय ने जारी की ट्वीटर के सस्पेंड एकाउंट्स की लिस्ट, जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत का ट्वीटर एकाउंट भी सस्पेंड.