आप अगर अयोध्या जा रहे हों तो अब आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरुरत नहीं है. आज से अयोध्या में राम रसोई शुरू हो गई है. इस रसोई में रामभक्तों के लिए मुफ्त खाने पीने की व्यवस्था की गई है. रामलला के मंदिर के ठीक बाहर अमावा मंदिर में पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने इस राम रसोई की शुरुआत की.
Ram Rasoi is now inaugurated in Ayodhya on Sunday. This Ram Rasoi will feed devotees who come to Ayodhya to visit Lord Rama. The food will be free for everyone in Ram Rasoi. Patna Mahaveer Trust has taken this initiative. Watch this video.