मुंबई में जलकर्फ्यू जैसे हालात हैं, हर तरफ पानी ही पानी- रेलवे ट्रैक पर पानी- सड़कों पर पानी- अंडरपास में पानी. कौन कहेगा ये चमकती हुई मुंबई है- बारिश हुई नहीं कि एक झटके में चकाचौंध धुल गई. बारिश ने सबकुछ धो डाला- बरसाती पानी के साथ बीएमसी के दावे भी बह गए. कल की बारिश का पानी अभी सड़कों से निकला नहीं और आज फिर जोरदार बारिश हुई, पहले से डूबा शहर थोड़ा और डूब गया. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्यों हर बारिश में पानी-पानी हो जाती है मुंबई. देखें ये रिपोर्ट.